बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में प्रतिदिन शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है. यदि आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. निवेशको को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी दिग्गज कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके तिमाही नतीजे ने निवेशकों को काफी खुश कर दिया है. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर की कीमतों में भी तेजी दर्ज की जा रही है.
यह दिग्गज आईटी कंपनी निवेशको को दे रही डिविडेंड
हम दिग्गज आईटी कंपनी Coforge Limited की बात कर रहे है. इस कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजे का ऐलान कर दिया गया है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी को कुल 181 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है.
बता दे कि कंपनी को पिछले वर्ष इसी तिमाही में तकरीबन 201 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में तकरीबन 10 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कंपनी की तरफ से अपने निवेशको को एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया जा चुका है. कंपनी के शेयर की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है.
पिछले 1 साल में निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
अपने तिमाही नतीजे के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. कंपनी की तरफ से चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. योग्य निवेशको को कंपनी की तरफ से हर एक शेयर पर 19 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी 2 नवंबर 2023 निर्धारित की जा चुकी है. तिमाही नतीजे के ऐलान के बाद से कंपनी के शेयर की कीमतों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
कंपनी का आज इंट्राडे हाई प्राइस 5266 रुपये के आसपास बना हुआ है. बीते 1 साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में 38 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 6 महीनों में निवेशको को कंपनी ने 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर ले. उसके बाद ही सोच समझकर निवेश करें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!