28 अक्टूबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, इन राशि के जातकों को होगा ग्रहण से लाभ

ज्योतिष | साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण पहले ही लग चुका है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि साल 2023 का दूसरा चंद्र और अंतिम ग्रहण कब लगने वाला है. इस ग्रहण का प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है जहां कुछ राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होंगे, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाएगी. ग्रहण के दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की भी आवश्यकता होती है.

Chandra Grahan

कब लगने जा रहा साल का अंतिम ग्रहण

साल 2023 का अंतिम ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है, यह चंद्र ग्रहण होने वाला है. बता दे कि यह ग्रहण भारत के साथ- साथ अन्य कई देशों में भी दिखाई देने वाला है. आश्विन मास के शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) लगने जा रहा है. 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि को 1:06 मिनट से लेकर रात्रि के 2:24 मिनट तक चंद्र ग्रहण रहेगा. इस चंद्र ग्रहण को भारत के साथ- साथ अन्य कई देशों में भी काफी आसानी से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

चंद्र ग्रहण का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव

अबकी बार का चंद्र ग्रहण कई राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. ज्योतिष विद्वानों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मिथुन और कन्या राशि के जातकों को ग्रहण से विशेष लाभ होने वाला है. वहीं, 31 अक्टूबर के बाद मेष राशि भी राहु से मुक्त हो जाएगी, जिसके परिणाम स्वरूप इस राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होंगे. वैसे, धनु और मीन राशि को भी 31 अक्टूबर के बाद अत्यधिक लाभ होने की संभावना बन रही है. वृषभ राशि के जातकों को भी ग्रहण का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इसके विपरीत कुछ राशिया ऐसी है जिन्हें काफी संभल कर रहने की आवश्यकता है. उनके जीवन में काफी उतार- चढ़ाव रह सकते हैं. मीन राशि के जातकों को राहु की आराधना अवश्य करनी चाहिए. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, चंद्र ग्रहण में आपको भगवान भोलेनाथ की आराधना अवश्य ही करनी चाहिए. साथ ही, ओम चंद्र चंद्राय नमः या ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करना चाहिए. इससे आपको विशेष लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit