हरियाणा में चिरायु कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढी, अब इस डेट तक करे अप्लाई

चंडीगढ़ | हरियाणा में आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य कार्ड बनाये जा रहे हैं. इसी प्रकार 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपये सालाना शुल्क लेकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. बता दे अब सरकार ने स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण की तारीख बढा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

HOSPITAL

स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर शनिवार को प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर “आयुष्मान भव” मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकता है. इसके अलावा, नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है.

योजना के तहत 25 प्रकार टेस्ट फ्री

निरोगी हरियाणा योजना के तहत लोगों के 25 तरह के टेस्ट किए जाते हैं. छोटे बच्चों की बात करें तो उनमें हीमोग्लोबिन टेस्ट मुख्य रूप से महत्वपूर्ण होता है. इसी प्रकार, बच्चों के शारीरिक माप में ऊंचाई, पल्स, बीपी, दांत और आंखों की जांच, सीबीसी, किडनी, शुगर, थायरॉयड आदि परीक्षण शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

31 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

जो लोग आयुष्मान चिरायु योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, वे 31 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करके आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit