हरियाणा में आशा वर्कर्स को मिली बड़ी सौगात, सीएम के साथ इन मांगों पर बनी सहमति; बढ़ी सैलरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में करीब 73 दिन से आंदोलनरत आशा वर्करों के शिष्टमंडल की सीएम मनोहर लाल के साथ चंडीगढ़ में सौंदर्यपूर्ण माहौल में बातचीत हुई है. बैठक के बाद अध्यक्ष सुरेखा ने बताया कि आज सीएम के साथ हुई बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी है. बैठक में फैसला लिया गया है 4000 इंसेंटिव जो दिया जा रहा है उसको बढ़ाकर 6100 रुपये किया जाएगा.

Webp.net compress image 11

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के रिटायरमेंट को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया है. रिटायरमेंट बेनिफिट 2 लाख रुपये करने पर सहमति बन गई है. साथ ही इलाज में आयुष्मान भारत में शामिल करने की बात भी हुई है. चिरायु योजना में शामिल करने और इनकम सीमा को समाप्त करने पर भी दोनों पक्षों में सहमति बन गई है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

वहीं, फिक्स से अलग 40 प्रकार के इंसेंटिव को लेकर मनोहर सरकार ने कहा है कि इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की जायेगी. आज जो बात हुई है, उसको राज्य कमेटी के सामने रखा जायेगा. कमेटी में चर्चा के बाद इस पर आखिरी फैसला लिया जायेगा. पुलिस के साथ मुड़भेड़ में आशा वर्कर पारुल की मौत के मामले में राहत देने पर भी सरकार से बात हुई है.

कई मांगों पर सहमति बनने के बाद सीएम मनोहर लाल ने भी आशा संगठनों से आंदोलन खत्म करने की मांग की है. गौरतलब है कि हरियाणा की आशा वर्कर पिछले 73 दिन ने आंदोलन कर रही हैं. उनकी न्यूनतम वेतन 26000 रुपये करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने जैसी करीब आधा दर्जन मांगें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit