नई दिल्ली | देश का पहला रैपिड रेल ट्रैक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर दौड़ना शुरू हो गया है. आज इस ट्रेन के सफर का दूसरा दिन है. बता दे गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11:15 बजे इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. 17 किमी लंबे पहले खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनें 21 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से आम जनता के लिए शुरू हो गई हैं और रात 11 बजे तक चालू रहेंगी. शुरुआत में हर 15 मिनट पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी, हालांकि भविष्य में जरूरत के हिसाब से बदलाव भी हो सकते हैं.
ट्रेन का होगा ये किराया
रैपिडएक्स के स्टैंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से शुरू होगा. जबकि प्रीमियम क्लास में यह टिकट 40 रुपये का होगा. स्टैंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपये होगा, जबकि प्रीमियम क्लास में इतनी ही दूरी का किराया 100 रूपए होगा. एनसीआरटीसी ने कहा कि 90 सेमी से कम ऊंचाई के बच्चे मुफ्त यात्रा कर सकेंगे और यात्री 25 किलोग्राम तक सामान ले जा सकेंगे. बता दे इसका टिकट आपको मेट्रो की तरह ही मिलेगा. इसका मतलब है कि आप काउंटरों और टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीद सकते हैं.
रैपिड रेल में होंगी ये सुविधा
इस ट्रेन में एक समय में लगभग 1700 यात्री यात्रा कर सकेंगे. पूरी ट्रेन में एसी होने के कारण यात्रियों के लिए लंबी यात्रा के लिए ये आरामदायक सीटें लगाई गई हैं. मेट्रो के अंदर कॉरिडोर में भी अच्छी खासी जगह दी गई है. इसमें 2×2 ट्रांसवर्स सीटें, खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त जगह, सामान रखने की रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप/मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनामिक रूट मैप आदि जैसी कई सुविधाएं होंगी.
160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये ट्रेनें शुरुआत में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेंगी. वैसे, यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. 6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन जैसा है.
कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
आपको बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है, हालांकि इस रूट पर ट्रेन सिर्फ 17 किलोमीटर तक ही शुरू हुई है. यह गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर होते हुए दिल्ली से मेरठ तक का सफर 1 घंटे से भी कम समय में तय करेगी. अभी यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के 17 किलोमीटर रूट पर ही चलेगी. यह इस ट्रेन का पहला चरण है जिसमें पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन यानी कुल 5 स्टेशन बनाए गए हैं.
प्रीमियम कोच में विशेष सुविधाएं
रैपिडएक्स ट्रेन में एक प्रीमियम कोच भी है, जिसमें कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी जैसे रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट. दिल्ली से मेरठ जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली जाने वाला आखिरी कोच प्रीमियम कोच होगा. प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म स्तर पर एक प्रीमियम लाउंज की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से ही प्रीमियम कोच में प्रवेश मिलेगा. आरामदायक गद्देदार सीटों से सुसज्जित, इस लाउंज में एक वेंडिंग मशीन की सुविधा होगी जहां से स्नैक्स या पेय भी खरीदे जा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!