नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दशहरे से पहले ही प्रदुषण का स्तर बढ़ने पर ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. यानि अब दिल्ली- NCR के लोगों को GRAP- 1 के साथ GRAP- 2 की पाबंदियां भी झेलनी होगी. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) का कहना है कि दशहरा यानी 23-24 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता और अधिक खराब हो सकती है. शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 248 दर्ज किया गया है.
क्या है प्रदुषण का पूर्वानुमान
IITM के पूर्वानुमान के मुताबिक, 22 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता खराब ही रहेगी. इसके बाद 23-24 अक्टूबर को यह बेहद खराब स्तर पर आ सकती है. इसके बाद, अगले 6 दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब ही बना रहेगा. AQI जब 201 से 300 के बीच रहे तो उसे खराब और 301 से 400 तक रहे तो उसे बेहद खराब कहा जाता है.
GRAP- 2 में ये पाबंदियां
- निजी गाड़ियां कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाना.
- CNG, इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो की सर्विस बढ़ाना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
- ज्यादा प्रदुषण वाले इलाकों पर नजर रखना.
- डीजल जनरेटर से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन.
- मौजूदा हॉट स्पॉट पर नजर रखी जाएगी और प्रदुषण बढ़ रहा है तो उसे कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
- सड़कों और हॉट स्पॉट पर पानी का छिड़काव, ट्रैफिक जाम वाली जगहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती.
इन उपायों से करें बचाव
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
- ऐप्स का इस्तेमाल कर उन रास्तों का इस्तेमाल करें जहां जाम कम है.
- अपनी गाड़ियों के एयर फिल्टर जरूरत के हिसाब से बदलवाते रहें.
- अक्टूबर से जनवरी तक धूल पैदा करने वाली एक्टिविटी कम करें.
- कूड़े को जलाने से बचें.
खुले में व्यायाम न करें. यदि धूल से एलर्जी है तो अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. मास्क का प्रयोग जितना जल्दी हो सके शुरू कर दें. सुबह व शाम के तापमान कम रहता है, ऐसे में इस समय प्रदूषण सबसे अधिक होता है. यही वजह है कि सुबह व शाम के समय यदि सैर कर भी रहे हैं तो हल्की करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!