हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा खत्म, यहाँ पढ़े आयोग कब तक जारी करेगा रिजल्ट; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने गत 21 और 22 अक्टूबर को Haryana Group D CET परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 13.84 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस भर्ती के तहत ग्रुप D के लगभग 13536 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बता दे प्रदेश के 17 जिलों में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा NTA द्वारा संचालित की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Haryana CET HSSC CET

परीक्षा का स्तर रहा मध्यम

परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, गणित, रीजनिंग, साइंस, जनरल नॉलेज के 100 सवाल थे. हर सवाल के लिए 0.95 अंक तय किये गए थे. जिन भी उम्मीदवारों ने पेपर दिया ज़ब उनसे बात की गई तो उन्होंने पेपर का लेवल मॉडरेट बताया, यानि कि प्रश्न पत्र ना ज्यादा मुश्किल था और ना ही बिल्कुल सरल. परीक्षा पूरी होने के बाद अब सभी अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतज़ार में है. गौरतलब है कि इन पदों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को CET परीक्षा में मिले स्कोर के आधारित पर बनी मेरिट लिस्ट से नियुक्ति दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

जल्द जारी होगा रिजल्ट

फिलहाल, आयोग पहले परीक्षा की आंसर की जारी करेगा तथा उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी. बता दे परीक्षा 95 अंकों की है तथा यहाँ पर 5 अंक सामाजिक- आर्थिक मानदंड के लिए होंगे. अंतिम परिणाम इन्ही दोनों को जोड़कर जारी किया जाएगा. वैसे, परीक्षा में नार्मलाईजेशन फार्मूला भी अपनाया जाएगा. ऐसे में कट ऑफ के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है. संभावना है कि दिसंबर महीने तक परीक्षा का परिणाम जारी हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit