रोहतक | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ऐसे छात्रों को भी अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. इसके लिए राज्य के 124 स्कूलों को पीएमश्री में तब्दील किया जाएगा. इन स्कूलों में छात्रों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं देने का दावा किया गया है.
निजी स्कूलों की तर्ज पर मिलेगी सुविधाएं
प्रदेश के जिन 124 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया गया है उनमें प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इन स्कूलों में सुधार कर इन्हें बेहतर बनाया जाएगा. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, छात्रों के बैठने व पढ़ने की बेहतरीन व्यवस्था व खेल समेत कई अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. पीएमश्री योजना के तहत इस बार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को चुना गया है.
रोहतक के ये स्कूल शामिल
- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिटौली
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सांपला
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महम
CM करेंगे योजना का शुभारंभ
बता दें कि सीएम मनोहर लाल 25 अक्टूबर को पीएमश्री योजना का शुभारंभ करेंगे और MDU में होने वाले इस समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर है. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक नीरज शर्मा और उपायुक्त अजय कुमार सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!