भाकियू टिकैत ग्रुप के प्रदेश महासचिव पर फायरिंग, किसान आंदोलन में जाते समय हमला

करनाल । हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश महासचिव जसतेज सिंह संधू पर गोली चलाकर हमला किया गया. जिसमें वे बाल बाल बच गए. पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे जसतेज पर बाइक सवारों ने पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हमला किया . हमले में उनकी गाड़ी के शीशे पर गोली लगी है लेकिन वे स्वयं हमलावरों की गोली का शिकार होने से बच गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

jaswant sindu

वे कार में अकेले पिहोवा के गुमथला गढू गांव में आयोजित किसान आंदोलन के धरने में शामिल होने जा रहे थे. इस हमले को किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश बताई जा रही है, जिससे किसानों में रोष पैदा हो गया.

इसके उपरांत किसान एकत्र होकर एसपी हिमांशु से मिलने का समय मांगा है. हमलावरों को गोली कार के शीशे और ड्राइवर की तरफ के ग्लास को तोड़ती हुई निकल गयी, जिससे हमलावरों की योजना का सहज अनुमान लगाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit