हरियाणा की बेटी अरूणा ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक, उपलब्धि हासिल करने वाली बनी हिंदुस्तान की पहली खिलाड़ी

भिवानी | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत जारी है. चीन में चल रहे “पैरा एशियन गेम्स” में हरियाणा की बेटी ने 44-47 किलोग्राम भारवर्ग में ताइक्वांडो में कांस्य पदक प्राप्त किया है. भिवानी जिले के गांव दिनोद की अरूणा तंवर इस उपलब्धि को हासिल करने वाली हिंदुस्तान की पहली खिलाड़ी बन गई है.

Aruna Tanwar Bhiwani

सोमवार शाम को कांस्य पदक के लिए खेलें गए मुकाबले में अरूणा ने चीनी खिलाड़ी चेन टोंग को हराकर देश का गौरव बढ़ाया है. इस जीत के साथ ही 23 वर्षीय अरूणा पैरा ताइक्वांडो रैंकिंग में विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी बन गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरूणा तंवर को जीत की बधाई दी है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अरूणा के दादा सूबेदार छत्तर सिंह ने बताया कि बेटी को बचपन से ही ताइक्वांडो खेल का शौकीन था और इन खेलों के लिए वह निरंतर कड़ा परिश्रम कर रही थी. दशहरा पर्व पर उन्होंने मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि घर लौटने पर अरूणा तंवर का भव्य स्वागत किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पिता नरेश ने बताया कि चोट की वजह से अरूणा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई लेकिन पेरिस ओलिंपिक, 2024 में वो गोल्ड जीतने के सपने को अवश्य पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि दिव्यांग होने के बावजूद भी अरूणा सामान्य खिलाड़ियों के साथ ताइक्वांडो का अभ्यास करती थी और आज उसी का नतीजा है कि बेटी ने विश्व पटल पर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिखाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit