चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा 1 अक्टूबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की तैयारी जोरो- शोरो से चल रही है. आपको बता दें कि केंद्र की ताजा गाइडलाइन के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है. इसके 15 दिन के बाद यानी 15 अक्टूबर से 9वीं व 11वीं की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी. स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों का कोरोना टेस्ट भी होगा. कोरोना टेस्ट होने के बाद ही स्कूल खोलने की अनुमति मिलेगी. आपको बता दें हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा अभिभावकों के लिए एक सर्वे करवाया गया था. जिसमें दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के 76019 अभिभावकों का सर्वे हुआ. जिसमें से 64298 अभिभावकों ने सहमति दी है कि स्कूल खोल दिए जाएं.
जबकि 11721 अभिभावकों ने फिलहाल कहां है कि स्कूल न खोले जाए. यानी 85% अभिभावक चाहते हैं कि स्कूलों के दरवाजे खुल जाए. जबकि 15% अभिभावकों का भी नहीं चाहते कि स्कूल खुले. इस सारे मामले के ऊपर शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने एक बयान दिया है कि “बोर्ड कक्षाओं के लिए पहले ही स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है. इसके 15 दिनों के अनुभव पर 9वीं व 11वीं की पढ़ाई शुरू होगी सभी विद्यार्थियों को वीडियो के जरिए संदेश दिया जाएगा.”
आपको बता दें शिक्षा विभाग के द्वारा करवाए गए इस सर्वे में भिवानी व गुड़गांव के अभिभावक ज्यादा आगे आए. गुड़गांव में 8577 अभिभावकों ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई. जबकि भिवानी से 5105 अभिभावकों ने स्कूल खोलने पर मोहर लगाई. सबसे कम यमुनानगर में अभिभावक तैयार है यहाँ मात्र 1099 अभिभावकों ने स्कूल खोलने की अनुमति दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!