सोनीपत | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत जारी है. चीन में आयोजित हो रहे “पैरा एशियन गेम्स” में हरियाणवी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. जैवलिन थ्रो इवेंट में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के सोनीपत जिले के सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने पैरा एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है.
सुमित ने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
पैरा एशियन गेम्स के तीसरे दिन जैवलिन थ्रो इवेंट में F-64 कैटेगरी में हरियाणा के सुमित अंतिल ने 73.29 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. सुमित ने 73.29 मीटर थ्रो के साथ न केवल एशियन पैरा गेम्स रिकॉर्ड बल्कि एशियन और वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. सुमित ने दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मार्क पर पहुंचे और गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिखाया.
इस इवेंट में श्रीलंका के अरचचिगे समित ने 62.42 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है जबकि भारत के ही पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बता दें कि पैरा एशियन गेम्स में भारत अब तक 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 36 पदक अपने नाम कर चुका है.
इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल
पैरा एशियन गेम्स में बहादुरगढ़ के योगेश ने डिस्कस थ्रो की श्रेणी F-54, 55, 56 में रजत पदक जीता है. वहीं, मिर्जापुर खेती गांव के पावर लिफ्टर अशोक ने पैरा लिफ्टिंग इवेंट के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 192 किलोग्राम वजन उठाकर भारत की झोली में कांस्य पदक डाला है. इसके अलावा, हिसार की एकता भ्याण ने 21.66 मीटर क्लब थ्रो में कांस्य जीता और उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 17.96 मीटर का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर इस कामयाबी को हासिल किया है.
मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्ति की स्पर्धा में लगातार दूसरी बार पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में स्वर्ण पदक जीता था. इस जीत के साथ ही उन्होंने 2024 पैरा ओलंपिक के लिए जगह सुनिश्चित कर ली है. मनीष ने 240 अंक में से 217.3 अंक लेकर कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्तान और हरियाणा का गौरव बढ़ाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!