28 अक्टूबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, भारत के इन शहरो में दिखेगा ग्रहण; देखे टाइम

ज्योतिष | सूर्य ग्रहण के बाद अब इसी महीने में चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. बता दे 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि यह भारत में भी मान्य होगा. ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले ही इसका सूतक काल भी लग जाता है. ज्योतिष दृष्टि से भी ग्रहण का प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. चंद्रमा से प्रभावित होने वाली राशियां भी इसे प्रभावित होती हुई दिखाई देगी.

Chandra Grahan

बता दे चंद्र ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर को शाम 4 बजे से लागू हो जाएगा. इस दौरान देशभर में सभी मंदिर भी बंद हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) किन-किन देशों में दिखाई देने वाला है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

भारत के साथ-साथ यहां भी दिखाई देगा चंद्र ग्रहण

28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्रग्रहण पश्चिमी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप, अफ्रीका, पूर्वी दक्षिण अमेरिका, उत्तर-पूर्वी उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में दिखाई देने वाला है. वहीं, भारत की बात जाए तो चंद्र ग्रहण दिल्ली, गुवाहटी, उदयपुर, उज्जैन, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना, जयपुर, जम्मू, कोल्हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्चर, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी, अजमेर, समेत कई शहरों में नजर आएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आंशिक चंद्र ग्रहण आधी रात के आसपास भारत के सभी स्थानों पर दिखाई देने वाला है. बता दे इस ग्रहण की अवधि 1 घंटा 19 मिनट रहेगी. नासा के अनुसार, चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन ही लगता है. जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के ठीक बीच में आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा की सतह पर पड़ती है जिसे चंद्रमा की सतह धुंधली हो जाती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कभी-कभी कुछ घंटे के दौरान चंद्रमा की सतह एकदम लाल हो जाती है, प्रत्येक चंद्र ग्रहण पृथ्वी के आधे भाग से ही दिखाई देता है. चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों की भी मनाही होती है. गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, इस दौरान मंदिरों में पूजा भी नहीं होती.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit