चंडीगढ़ | त्यौहारी सीजन में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां रैलियों के जरिए ताकत दिखाने वाली हैं. 1 नवंबर को यमुनानगर के रादौर में हुड्डा की जनाक्रोश रैली होगी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 नवंबर को करनाल में रैली करेंगे, जबकि उनसे पहले 29 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी रोहतक आ रहे हैं. बता दे उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे.
मौजूदा सरकार के 9 साल हो रहे पूरे
हरियाणा की मौजूदा सरकार 26 अक्टूबर को नौ साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से 2 नवंबर को करनाल में “अंत्योदय रैली” का आयोजन किया जा रहा है. हुड्डा द्वारा 5 नवंबर को इसराना में होने वाली “जनआक्रोश रैली” फिलहाल स्थगित कर दी गई है क्योंकि इस दिन भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शाह से पहले केजरीवाल का रोहतक दौरा
बता दें कि शाह से पहले अरविंद केजरीवाल पार्टी के नवनियुक्त ग्राम सचिवों और वार्ड प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए 29 अक्टूबर को रोहतक आएंगे. भले ही कांग्रेस हरियाणा में अपना संगठन नहीं बना पाई है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ और एसआरके ग्रुप ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम के जरिए राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
एसआरके का नहीं है कोई कार्यक्रम
फिलहाल एसआरके (शैलजा, रणदीप और किरण) का हरियाणा में कोई कार्यक्रम नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेशभर के 90 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश रैलियां करने जा रहे हैं. ये रैलियां “कांग्रेस लाओ-देश बचाओ” अभियान के तहत हो रही हैं.
हरियाणा में बीजेपी की बढ़ी सीटें
पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी को उत्तरी हरियाणा में सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं. करनाल उत्तरी हरियाणा का एक बड़ा जिला है. यहां रैली आयोजित कर बीजेपी कुरूक्षेत्र, करनाल और सोनीपत लोकसभा क्षेत्रों को मजबूत करने का काम करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!