चंडीगढ़ | हरियाणा में दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही रात और सुबह के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण 2 दिन बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद है.
लोगों के लिए राहत की बात
राहत की बात यह है कि जो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है वह काफी कमजोर है. फिलहाल सक्रियता के कारण 28 और 29 अक्टूबर को राज्य में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, रात में अत्यधिक ठंड महसूस की जा सकती है.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
मौसम विभाग का आगे कहना है कि पहाड़ी इलाकों में मौजूदा समय में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. इससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो किसानों की परेशानी बढ़ सकती है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
राज्य में आज और कल मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण राज्य में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 28 और 29 अक्टूबर के दौरान बीच- बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में फिर से मामूली बढ़ोतरी संभव है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!