नई दिल्ली | NIOS बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की ODE परीक्षाएं 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की गई थी. अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑन डिमांड परीक्षा रिजल्ट (ODE) का ऐलान कर दिया है. आप सभी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर देख पाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट
- इसके लिए उन्हें होमपेज पर प्रदर्शित संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, इनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
10वीं और 12वीं के वे अभ्यर्थी जो अपने एनआईओएस 10वीं और 12वीं ओडीई परिणाम 2023 से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने अंकों के रेवलूवेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित जानकारी मौजूद है. अभ्यर्थी वहां से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रकार देखें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद, होम पेज पर उम्मीदवारों को एनआईओएस ODE रिजल्ट लिंक दिखाई देगा. इस लिंक को क्लिक करना होगा.
- आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी तथा सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
- आप इसे चेक तथा डाउनलोड कर सकते हैं.
- भविष्य की आवश्यकता अनुसार आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.