हरियाणा में जनप्रतिनिधियों की हुई बल्ले-बल्ले, दिवाली पर सैलरी में बंपर इजाफा

चंडीगढ़ | हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई वर्गों के लिए दिल खोलकर बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर तथा अध्यक्ष सहित सदस्यों को बड़ा तोहफा देते हुए इनके मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी का ऐलान किया. बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर से लागू होगा. इसके अलावा, सीएम ने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करने की घोषणा की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

Manohar Lal Khattar CM

मेयर को मिलेगा 30 हजार रूपए मानदेय

मुख्यमंत्री ने बताया कि नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि पहले मेयर को 20,500 रुपए मासिक मानदेय मिलता था जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है.

इसी प्रकार, सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए तथा पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रूपए कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

नगर परिषद में भी दोगुना हुआ मानदेय

CM ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए किया गया है. वहीं, नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 से बढ़ाकर 10,000, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 से बढ़ाकर 8,000 तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 से बढ़ाकर 8,000 रुपए किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

जिला परिषद अध्यक्षों के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री ने जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 से बढ़ाकर 20,000, उपाध्यक्ष का 7,500 से बढ़ाकर 15,000 और सदस्यों का 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रूपए कर दिया है. इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 से बढ़ाकर 15,000, उपाध्यक्ष का 3,500 से बढ़ाकर 7,000 तथा सदस्यों का मानदेय 1,600 से बढ़ाकर 3,000 रुपए किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit