चंडीगढ़ | हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. साथ ही, उन्होंने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 4% डीए बढ़ोतरी का तोहफा भी दिया. वहीं, रोड़वेज बसों में स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर भी उन्होंने बड़ी सौगात दी.
किराए में मिलेगी 5% की छूट
सीएम मनोहर लाल ने ने हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) बसों में ई- टिकटिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सफर के दौरान जो स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करेंगे उनको किराए में 5 फीसदी छूट मिलेगी. वहीं, जो लोग फ्री सुविधा का फायदा उठाते हैं उनके लिए भी कार्ड बनाए जाएंगे ताकि उनका भी डाटा मौजूद रहे. बता दे अब छात्रों के भी स्मार्ट कार्ड बनेंगे और वो यात्रा के दौरान स्वाइप करने होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस में टिकटिंग की व्यवस्था में सुधार किया गया है. उन्होंने कहा कि खुले पैसे के सिस्टम में कंडक्टर और सवारी दोनों को ही नुकसान होता था. ई- टिकटिंग के बाद यह समस्या भी हल हो जाएगी. यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोडवेज की बसों में ई- टिकटिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि खुले और नकद पैसे का झंझट खत्म हो जाए. इस कदम से रोड़वेज सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और टिकटों के गड़बड़झाले से मुक्ति मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!