हरियाणा में अगले 4 दिनों तक रहेगी गर्मी, फिर करवट लेगा मौसम

चंडीगढ़ । हरियाणा में 27 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

BARISH 2

मौसम में परिवर्तन जारी, मौसम बना रहेगा साफ 

28 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. सोमवार को मौसम साफ रहा. जिसकी वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सामान्य तापमान से 4 डिग्री तापमान ज्यादा रहा. इसके अलावा रात के तापमान मे भी वृद्धि हुई. शाम को दिन ढलने के साथ मौसम फिर से ठंडा हो गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले रविवार को शाम का अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

धुंध के कारण दृश्यता रही कम 

हिसार जिले में रविवार सुबह 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रविवार सुबह धुंध के कारण 30 मीटर की दृश्यता रही. पिछले दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. किसानों को सलाह देते हुए कृषि विभाग ने कहा कि मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान बढ़ने की संभावना को देखते हुए फसलों, सब्जी और फलों व पौधों में आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई की आवश्यकता है. अनुकूल मौसम बने रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए गेहूं चना और सरसों की फसलों व सब्जियों में कीटों के रोगों की निगरानी करते रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit