रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक के चौ. छोटू राम स्टेडियम की कुश्ती अकादमी में अभ्यास करने वाली तीन बेटियों ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और 3 पदक जीते. इस प्रतियोगिता में रोहतक शहर के गांव खरकड़ा हाल निवासी रितिका ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत की पहली महिला पहलवान होने का खिताब अपने नाम किया, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद रितिका को किया सम्मानित
बता दें कि अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप अल्बानिया की राजधानी तिराना में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतक चौ. छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली गांव खरकड़ा निवासी रितिका, गांव पट्टी कल्याणा पानीपत निवासी नेहा शर्मा और गांव मोखरा निवासी नितिका 23 तारीख को निकले थे. तीनों पहलवानों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को तीन पदक दिलाने में मदद की.
कोच ने कही ये बातें
चौ. छोटू राम स्टेडियम की कुश्ती अकादमी के कोच मनदीप ने बताया कि रितिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हराया और इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली बेटी बनीं. खास बात यहा है कि इससे पहले केवल एक पुरुष पहलवान ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन कोई भी महिला पहलवान स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी.
रितिका ने स्वर्ण और नेहा ने जीता रजत पदक
कोच मंदीप ने बताया कि रितिका ने अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 76 किलो में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. नेहा शर्मा ने 55 किग्रा में भाग लिया और रजत पदक जीता. नितिका ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीता. तीनों पदक विजेता 30 अक्टूबर को भारत लौटेंगे. रितिका राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए गोवा जाएंगी. वहीं, नेहा शर्मा और निकिता शर्मा घर लौटेंगी.
रितिका 8-9 सालों से कर रही प्रैक्टिस
उन्होंने बताया कि रितिका पिछले 8-9 साल से प्रैक्टिस कर रही हैं. यहीं से उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की. वहीं, नितिका 5-6 साल से प्रैक्टिस कर रही हैं. नेहा शर्मा भी 5-6 साल से प्रैक्टिस कर रही हैं. कड़े अभ्यास के कारण तीनों पहलवान बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!