ज्योतिष | आज शनिवार को शरद पूर्णिमा पर साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण इस वजह से भी ज्यादा खास है क्योंकि यह भारत में नजर आने वाला है. भारत में आंशिक चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात 1:06 मिनट से शुरू होगा और रात 12:22 पर समाप्त होगा. इस दौरान कई प्रकार के शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जिस वजह से यह ग्रहण और भी खास हो जाता है.
बता दे चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है जिसमें गुरु ग्रह पहले से ही विराजमान है, यह चंद्रमा के साथ युति होने से गजकेसरी योग का संयोग भी बन रहा है. इसके अलावा भी इस दिन कई और शुभ संयोग बन रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन शुभ संयोगों में किन राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.
चंद्र ग्रहण इन राशि के जातकों के लिए होगा फायदेमंद
वृषभ राशि: चंद्र ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए बेहद ही लाभकारी साबित होने वाला है. जल्द ही आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है, मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी. जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातको के जीवन में जल्द ही खुशियां आने वाली है, आपका स्वास्थ्य भी अनुकूल रहने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी, जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है.
सिंह राशि: चंद्र ग्रहण इस राशि के जातकों के जीवन में काफी खुशियां लाने वाला है, जिस वजह से आपका समाज में मान सम्मान भी बढ़ने वाला है. आपको विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है.
कन्या राशि: इस राशि के जातक अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे, ग्रहण के दौरान आपकी किस्मत भी चमकने वाली है. जल्द ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. कुल मिलाकर दिन काफी अच्छा रहने वाला है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, कार्यस्थल पर आपकी उच्च अधिकारियों से मुलाकात हो सकती है. जल्द ही आपके काम की तारीफ होगी, मानसिक तनाव से आपको छुटकारा मिल जाएगा. परिवार में खुशियां आने वाली है.
कुंभ राशि: इस राशि के जातक अपने विरोधियों पर विजय हासिल करेंगे. आपके परिवार में भी सुख शांति बनी रहेगी. कार्यों में सफलता व पर्सनल लाइफ भी आपकी काफी अच्छी रहने वाली है, इस दौरान आपको लाभ के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!