ज्योतिष | साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से तीन ग्रहण पहले ही लग चुके हैं. साल 2023 का अंतिम और दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर यानी कि कल लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण का स्पर्श 28 अक्टूबर शनिवार की रात में 1:25 मिनट पर होगा और मध्य रात्रि 1:44 पर समाप्त होगा. इसका मोक्ष रात्रि 2:24 मिनट पर होगा. ग्रहण शुरू होने से पहले ही इसका सूतक काल शुरू हो जाता है, चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) का सूतक कल शाम 4:00 से लग जाएगा और ग्रहण समाप्त होने तक सूतक काल जारी रहता है.
ग्रहण के दौरान इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां
28 और 29 अक्टूबर की रात को पृथ्वी की छाया चंद्रमा के एक हिस्से को कवर कर लेगी. अधिकतम आशिक ग्रहण 1:44 मिनट पर होगा. बता दे कि चंद्र ग्रहण अश्विन नक्षत्र मेष राशि में लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत के साथ- साथ अन्य कई देशों में भी लगने वाला है. ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों की मनाही होती है. ग्रहण की वजह से कर्क, मिथुन, वृश्चिक, धनु व कुंभ राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होने वाले हैं. इसके विपरीत सिंह, तुला, मीन राशि के लिए मध्यम और मेष, वृश्चिक, कन्या व मकर राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.
शाम 4 से शुरू हो जाएगा सूतक काल
शरद पूर्णिमा के दिन इस बार लोग खीर का भोग नहीं लगा पाएंगे. बता दे कि शरद पूर्णिमा को चंद्रमा से अमृत बारिश होती है, इस वजह से चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है, परंतु अबकी बार चंद्र ग्रहण होने के कारण यह नहीं कर सकेंगे. 28 अक्टूबर को शाम 4 बजे से सूतक शुरू हो जाएगा तभी से मंदिर बंद हो जाएंगे.
चंद्र ग्रहण पर ग्रहों की स्थिति काफी उत्तम है. चंद्रमा मेष राशि में, राहु और बृहस्पति के साथ होंगे. वहीं केतु के साथ सूर्य, बुध मंगल रहने वाले हैं. ऐसे में चंद्रमा और सूर्य से प्रभावित होने वाली राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. मेष, वृष, कर्क, तुला, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण थोड़ा कष्ट देने वाला साबित हो सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!