Breaking News: हरियाणा BJP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, जानें अब कौन होगा नया चेहरा

चंडीगढ़ | देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. वहीं, हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव का भी बिगुल बजेगा. इन चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछली बार की तरह इस बार भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं साथ ही विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने के प्रयास में रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Nayab Singh Saini

BJP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने हरियाणा में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. पार्टी ने ओमप्रकाश धनखड़ की जगह कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह नियुक्ति की है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक पत्र जारी कर इस नियुक्ति की जानकारी दी है. इस पत्र में लिखा गया है कि ओमप्रकाश धनखड़ को बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. अरुण सिंह ने कहा है कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit