कैथल | कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे गांव टटियाना स्थित टोल प्लाजा अब बंद हो जाएगा. बता दे यह टोल 1 नवंबर से बंद होने जा रहा है. इस टोल प्लाजा के बंद होने से इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा और उनका समय बचेगा. लंबे समय से वाहन चालक टोल देते आ रहे थे, ऐसे में अब पैसे की बचत के साथ समय भी बच जाएगा.
टोल प्लाजा बंद करने के सीएम ने दिए निर्देश
इस मामले में जानकारी देते हुए विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार इस टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस टोल प्लाजा के बंद होने से चीका वासियों और चीका से पंजाब की ओर आने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी. यह टोल केवल भारी वाहनों के लिए था. वैसे, लोग पहले से ही टोल बंद करने की मांग कर रहे थे जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है.
केवल भारी वाहनों के लिए था टोल
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के सहयोग से गुहला क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की विचारधारा पर काम कर रही है जिससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. सरकार द्वारा उठाए कि गए इस कदम के बाद लोगों ने भी आभार जताया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!