रोहतक | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार स्किलिंग पोर्टल की शुरुआत सोमवार को की. इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा में युवाओं को विभिन्न कोर्स के माध्यम से जानकारी मिलेगी.
इस नई शुरुआत के तहत युवाओ को हरियाणा के 11 विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे कोर्सेज की जानकारी मिलेगी. इस तरह के पोर्टल की शुरुआत करने वाला हरियाणा देश में पहला राज्य बन गया है. जल्द ही इस पोर्टल को एप के माध्यम से भी लांच किया जाएगा.
मनोहर लाल खट्टर ने बताया है हरियाणा सरकार की योजना है कि परिवार पहचान पत्र से प्राप्त आंकड़ो के माध्यम से युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार ऐसी चीज़ें सिखाई जाएगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके. यह योजना केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत की योजना को भी सफल बनाने में योगदान देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!