चंडीगढ़ | हरियाणा में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आएगी. रात में अत्यधिक ठंड महसूस की जा सकती है. इस बारिश से गेहूं और सरसों की बुआई करने वाले किसानों को राहत मिलेगी, गिरते तापमान और ओस का फायदा फसलों को मिलेगा. साथ ही, सुबह और शाम को कोहरा बढ़ने के भी आसार हैं.
90 फीसदी धान की हुई कटाई
इस समय धान की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. अधिकांश जिलों में 90 फीसदी धान की कटाई हो चुकी है. हालांकि, इस बार बाढ़ के कारण धान की रोपनी देर से हुई है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में धान की कटाई धीमी रही. हाल ही में हुई बारिश के कारण धान की कटाई भी प्रभावित हुई. साथ ही, कुछ जिलों में तो खेतों में पानी भर गया.
पंचकूला में सबसे न्यूनतम तापमान
मौजूद समय में पंचकूला की रातें सबसे ठंडी होती जा रही हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे गिरकर 13.9 पर आ गया है. दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. फिलहाल प्रदेश के हिसार और सिरसा में दिन में गर्मी महसूस की जा रही है. हिसार का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और सिरसा का 34.8 डिग्री दर्ज किया गया.
भविष्य में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण राज्य में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण बीच- बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुल मिलाकर सर्दियाँ शुरू होने जा रही हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!