भिवानी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने बोरीवली- भिवानी के बीच विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के पुनः संचालन को अनुमति प्रदान कर दी है. ये ट्रेन अतीत में यात्रियों की भीड़ को कम करने में अहम रही थी लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस ट्रेन के संचालन पर रोक लगा दी गई थी. अब भिवानी से मुंबई के बीच संचालित होने वाली इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है.
ये रहेगा शेड्यूल
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन नंबर 09007 बोरीवली- भिवानी साप्ताहिक ट्रेन वीरवार को वलसाड से रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को भिवानी पहुंचेगी. इसी तरह शुक्रवार को दोपहर बाद भिवानी से रवाना होकर शनिवार को वलसाड पहुंचेगी.
यह ट्रेन वीरवार को 1:50 बजे रवाना होकर रतलाम, जयपुर, अजमेर के रास्ते सफर करते हुए अगले दिन शुक्रवार को 12:26 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09008 शुक्रवार को 14:45 बजे भिवानी से रवाना होकर अगले दिन शनिवार दोपहर को 12 बजे वलसाड पहुंचेगी.
नवंबर और दिसंबर में इस तारीख को संचालन
ट्रेन नंबर 09007 वलसाड- भिवानी सुपरफास्ट ट्रेन नवंबर महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 तथा दिसंबर में 7, 14, 21 और 28 तारीख को संचालित होगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09008 भिवानी- वलसाड सुपरफास्ट ट्रेन नवंबर महीने में 3, 10, 17 और 24 तारीख को और दिसंबर में 1, 8, 15, 22 और 29 तारीख को संचालित होगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!