हरियाणा में वाहन चालकों की हुई बल्ले-बल्ले, NH-48 से हटेगा खेड़की दौला टोल प्लाजा

गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार दिल्ली- जयपुर हाइवे (NH-48) पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर गंभीर नजर आ रही है. इसके लिए सरकार ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को 30 एकड़ जमीन मुफ्त में देने की पेशकश की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर खेड़की दौला टोल प्लाजा को इस भूमि पर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.

TOLL

मुख्यमंत्री द्वारा नितिन गडकरी को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि NH-48 पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा सुचारू यातायात में एक बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहा है. लोगों को यहां घंटों तक भीषण ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में इस बाधा को दूर करना आज के समय की जरूरत बन गई है.

पंचगांव में नया टोल बनाने की पेशकश

सीएम मनोहर लाल ने चिट्ठी में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने पंचगांव में एक नया टोल प्लाजा स्थापित करने के लिए NHAI को 30 एकड़ जमीन मुफ्त में देने की पेशकश की है. यह रणनीतिक स्थान सुगम यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने और गुरुग्राम शहरी समूह में भीड़भाड़ को कम करने में निर्णायक सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इसके लिए आश्वस्त भी किया है.

GMDA भी भूमि देने को तैयार

हरियाणा के सीएम ने कहा है कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) पूरी प्रक्रिया का त्वरित और कुशल परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द NHAI को भूमि हस्तांतरित करने के लिए तैयार है. इस कदम से मौजूदा यातायात बाधा का समाधान होने और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान मिलने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit