हरियाणा में थेहड़ विस्थापितों को दिवाली तोहफा, 100- 100 गज के प्लाट देगी सरकार

सिरसा | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रविवार को सिरसा दौरे पर रहें, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ सिरसा से विधायक गोपाल कांडा, उसके भाई गोबिंद कांडा और कई अन्य बीजेपी नेता रहें. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की गई थी. कांग्रेस और आप पार्टी द्वारा विरोधाभास को देखते हुए उनके कुछ नेताओं को भी नजरबंद किया गया था.

CM Manohar Lal Khattar

बाबा सरसाईनाथ होगा मेडिकल कॉलेज का नाम

सिरसा दौरे पर पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी और इसका नामकरण बाबा सरसाईनाथ के नाम पर होगा. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण संबंधी तमाम बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद जनवरी महीने में इस मेडिकल कॉलेज की नींव रखने सिरसा आएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

100- 100 गज के प्लाट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थेहड़ विस्थापितों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें दिवाली तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 750 थेहड़ विस्थापितों को 100- 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा. साथ ही, उनकी सरकार थेहड़ विस्थापितों को प्लॉट पर घर बनाने के लिए मदद भी देगी. इस दौरान थेहड़ विस्थापित लोगों से मुलाकात करते हुए उनके साथ चर्चा भी की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

क्या है थेहड़ से जुड़ा मामला

बता दें कि सिरसा जिले के थेहड़ में पुरातन सभ्‍यता मिलने से खोदाई का काम चल रहा है और यहां के निवासी फिलहाल विस्‍थापित हैं. इन लोगों को फिलहाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के क्वार्टरों में ठहराया गया है. प्रदेश सरकार ने थेहड़ खाली करवाने से पहले उन्हें 100- 100 गज के प्लाट देने का आश्वासन दिया था. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग दिहाड़ी- मजदूरी करने वाले गरीब तबके से संबंध रखते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit