फरीदाबाद | हरियाणा की मनोहर सरकार एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जिलों में निर्बाध गति से ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड़ पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की तैयारियां शुरू हो गई है. इस सड़क मार्ग पर घाटा मोड़, बंधवाड़ी और पाली चौक (फरीदाबाद) पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने की योजना को सिरे चढ़ाने में लोक निर्माण विभाग जुट गया है.
इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कराने के लिए कंसलटेंट रखा जाना है. इसके लिए टेंडर जारी करने को लेकर लोक निर्माण विभाग गुरुग्राम ने चंडीगढ़ मुख्यालय से मंजूरी मांगी है. बता दें कि फरीदाबाद से गुरुग्राम में नौकरी करने के लिए रोज हजारों लोग आते हैं. ऐसे में सुबह- शाम इस रोड़ पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है और कीमती समय जाम में गुजर रहा है.
35 करोड़ अनुमानित लागत
बता दें कि फरीदाबाद रोड़ पर घाटा मोड़, बधवाड़ी रेडलाइट और पाली चौक पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है. ऐसे में इन ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए इन तीनों जगहों पर अंडरपास/ फ्लाईओवर बनाने की योजना है. पहले इन तीनों जगहों पर निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान जताया गया था लेकिन अब यह लागत 35 करोड़ रूपए होने का अनुमान है.
लोक निर्माण विभाग की योजना के अनुसार, घाटा मोड़ पर फ्लाईओवर और अंडरपास दोनों का निर्माण किया जा सकता है. इसके अलावा, सिकंदरपुर चौक के फरीदाबाद में गुरुग्राम मोड़ तक जरूरत के अनुसार अंडरपास/ फ्लाईओवर का विकल्प भी देखा जा सकता है. वहीं, DLF गोल्फ कोर्स मोड़ पर भी व्हीकल अंडरपास का प्रावधान किया जा सकता है क्योंकि यहां पर भी लालबत्ती पर ठहराव से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.
वाटिका चौक पर अंडरपास से राहत
फरीदाबाद रोड़ पर घाटा गांव से बादशाहपुर रोड पर वाटिका चौक तक 8 Km रोड़ को सिग्नल फ्री बनाने की पूरी तैयारी है. इसमें वाटिका चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में फरीदाबाद से खेड़की दौला टोल प्लाजा यानि NH- 48 पर जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिली है, लेकिन बीच में गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड़ पर तीन-चार जगहों पर फ्लाई ओवर नहीं होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में इन जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण से लोगों को राहत पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!