भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) ने अपने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के 2020 के प्रमाणपत्र (मार्कशीट) सितंबर में जारी कर देगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए इस नोटिस के अनुसार कल और परसों यानि 1 व 2 सितंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों के सर्टिफिकेट और स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे. नोटिफकेशन में दी गयी जानकारी के अनुसार यह प्रमाणपत्र स्कूल के प्रधानाचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के ऑफिस से प्राप्त करना होगा. डीईओ ऑफिस में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक 1 सितम्बर को जबकि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 2 सितंबर को ये प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे.
भिवानी स्थित हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10th के परिणाम 10 जुलाई 2020 को जारी कर दिये थे. जिसमें कुल 3.37 लाख परीक्षा देने वाले छात्रों में 64.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी. वहीं दूसरी तरफ 12वीं के परिणाम 21 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे जिसमें कुल 80.34 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी. आपको बता दे कि 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं कक्षा से बेहतर रहा था.
यदि स्कूल का प्रिंसिपल किसी कारणवश ये प्रमाणपत्र लेने हेतु बोर्ड नहीं पहुंच पाता है तो वह अन्य किसी शिक्षक को अपने स्थान पर भेज सकता है. बकायदा उस शिक्षक को प्रिंसीपल द्वारा प्रदत्त ऑथोराइजेशन लैटर को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दिखाना होगा. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों को अपना सिलेबस पूरा करने में दिक्कत हो रही है जिसको देखते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सिलेबस को 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है, जिससे बच्चों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े. बोर्ड के इस कदम से छात्रों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद अवश्य है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!