माता तुलसी को कार्तिक मास बेहद प्रिय, पूजन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने के तुलसी पूजन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. 29 अक्टूबर से कार्तिक महीने की शुरुआत भी हो चुकी है. इस महीने के दौरान विशेष तौर पर भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का महत्व है. इसी महीने में तुलसी पूजन भी किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी को यह महीना बेहद ही प्रिया माना जाता है.

TULSI

इस महीने की शुरुआत से ही तुलसी पूजा शुरू हो जाती है. आज की इस खबर में हम आपको तुलसी पूजन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कल से शुरू हो चुका है कार्तिक मास

कार्तिक महीने में तुलसी पूजन करना काफी फलदाई माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पूरे महीने विधि विधान तरीके से तुलसी माता की पूजा अर्चना करने से भगवान श्री हरि विष्णु के साथ- साथ आपको मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है, इसीलिए इस महीने हर रोज सुबह के समय तुलसी महारानी को जरूर जल अर्पित करें. इस पूरे महीने गोधूलि बेला के समय तुलसी जी के नीचे घी का दीपक जलाने से घर में मौजूद सारी दरिद्रता दूर हो जाती है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

तुलसी पूजन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

रविवार और एकादशी के दिन भूल कर भी हमें तुलसी माता को स्पर्श नहीं करना चाहिए और ना ही इन्हें जल अर्पित करना चाहिए, इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. अपने जीवन की मुश्किलों को कम करने के लिए आपको भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी जी को जल अर्पित करें और उनके नीचे घी का दीपक जलाए. स्नान आदि के बिना कभी भी तुलसी माता को स्पर्श नहीं करना चाहिए. यदि आप चाहे तो माता तुलसी को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्रो का भी जाप कर सकते हैं, इसे भी काफी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit