हरियाणा में लगातार जहरीली हो रही हवा, इस वजह से फैल रहा प्रदुषण; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | अब हरियाणा और दिल्ली के 7 शहरों समेत चंडीगढ़ की हवा भी प्रदूषित हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रविवार को जारी सूची में हरियाणा के 4 शहरों में दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण रहा. देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित सोनीपत रहा. चंडीगढ़ में AQI 168 रहा.

pollution delhi

जानकारों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा कारण पराली का जहरीला धुआं माना जा रहा है. खुले में कूड़ा जलाने और फैक्ट्री की चिमनियों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण बढ़ा रहा है. हालात ऐसे ही रहे तो दिवाली से पहले रिहायशी इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

ग्रीन पटाखे भी फैलाते हैं प्रदुषण

एक्सपर्ट्स के मुताबिक जैसे- जैसे दिवाली नजदीक आएगी प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. दिवाली पर ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दे दी गई है. ग्रीन पटाखों से चीनी पटाखों की तुलना में कम प्रदूषण होता है लेकिन ग्रीन पटाखों से निकलने वाला जहरीला धुआं भी प्रदूषण का कारण बनता है.

बारिश की नहीं है कोई संभावना

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम भी शुष्क बना हुआ है और अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. 4 दिन बाद हवा की गति बढ़ने की संभावना है. इससे प्रदूषण कम हो सकता है. इस समय उत्तर- पश्चिमी हवा नाममात्र की गति से चल रही है. इससे तापमान ठंडा हो रहा है. इससे प्रदूषणकारी कण ऊपर की ओर नहीं बढ़ रहे हैं. सुबह- शाम स्मॉग दिख रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit