भिवानी | हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET 2023) लेवल 3 (PGT) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 02.12.2023 (शनिवार) व लेवल 2 (TGT) व लेवल 1 (PRT) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 03.12.2023 (रविवार) को करवाया जा रहा है. बता दे परीक्षा से सम्बन्धित सूचना पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट bseh.org.in पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के लिए दिनांक 30 अक्टूबर शाम 5 बजे से 10 नवंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
शुल्क का भुगतान दिनांक 10 नंवबर रात्रि 11.59 से पहले तक किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, लेवल विषय के चयन (लेवल-2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में ऑनलाईन संशोधन 11.11.2023 से 12.11.2023 तक कर सकते है. दिनांक 10 नंवबर के बाद आवेदन तथा 12 नवंबर के बाद संशोधन करने की अनुमति नहीं होगी. बाद में इस संदर्भ में कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी.
दिनांक 11 नवंबर से 12 नवंबर तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एससी हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है तो उसे बकाया फीस के अन्तर का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एससी हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है, तो उसे अतिरिक्त जमा शुल्क वापिस देय नहीं होगा. ई-मेल, पत्र व अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
तकनीकी परेशानी होने पर यहां करें फोन
आवेदक इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि एक बार पंजीकरण उपरान्त परीक्षार्थी अगर अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थी नवीनतम जानकारी व अपडेट के लिए वेबसाईट bseh.org.in का नियमित अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण व अति आवश्यक सूचना से वंचित न रहें.
अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो 8358767113 व ई-मेल आईडी [email protected] व चैट बॉक्स पर संपर्क कर सकते हैं.
2400 रूपये भरना होगा शुल्क
बता दें कि एचटेट परीक्षा में दो से तीन लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है. एचटेट परीक्षा के फॉर्म भरने से संबंधित समस्या के समाधान के लिए पोर्टल पर चैट बॉक्स शुरू होगा. साथ ही, अभ्यार्थियों को आवेदन के लिए 1000 रूपये से 2400 रूपये तक शुल्क भरना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!