चंडीगढ़ | हरियाणा में पुलिसकर्मियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. पुलिस विभाग ने विंटर सीजन को देखते हुए यूनिफॉर्म शेड्यूल जारी कर दिया है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने आदेश जारी कर कहा है कि 1 नवंबर से रात में फील्ड में रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी विंटर यूनिफॉर्म पहन सकेंगे.
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर के बाद वह रात और दिन दोनों समय विंटर यूनिफॉर्म का प्रयोग कर सकते हैं जबकि पुलिस अधिकारी 15 नवंबर से 30 नवंबर तक दिन के दौरान विकल्प के रूप में समर और विंटर यूनिफॉर्म पहन सकेंगे.
DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है. ऐसे में नाइट ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए विंटर यूनिफॉर्म शेड्यूल जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि धीरे- धीरे सर्द मौसम में बढ़ोतरी ही होगी तो इसको देखते हुए विंटर यूनिफॉर्म पहनने का उचित समय आ गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!