हरियाणा के लाल ने एशियन चैंपियनशिप में किया कमाल, रजत पदक जीतकर पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट

करनाल | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. अभी हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए हिंदुस्तान की झोली में कई पदक डालकर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया था. अब इसी कड़ी में कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश के एक और खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है.

Asian Shooting Championship Anish Bhanwala Haryana Sports

ओलम्पिक कोटा किया हासिल

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता अनीश भानवाला (Anish Bhanwala)ने एशियाई चैम्पियनशिप के मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता है. कोरिया के चांगवान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर उन्होंने भारत को निशानेबाजी में 12वां पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया. अनीश शूटआउट में जापान के दाई योशिओका से हार गये जिन्होंने सिल्वर मेडल जीता है.

करनाल जिले के रहने वाले 21 वर्षीय अनीष भानवाला ने फाइनल मुकाबले में 28 निशाने साधे थे. उन्होंने फाइनल में प्रवेश करते ही पेरिस ओलिंपिक, 2024 के लिए कोटा हासिल कर लिया था क्योंकि चीन, जापान और कोरिया पहले ही इस स्पर्धा में दो- दो ओलंपिक कोटे हासिल कर चुके थे. भानवाला क्वालीफिकेशन राउंड में 588 अंक से तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाले भारतीय निशानेबाज

  • पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल – रुद्राक्ष पाटिल, अर्जुन बाबूता
  • पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल – सरबजोत सिंह
  • पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण
  • पुरुषों का जाल – भवनीश मेंदीरत्ता
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल – मेहुली घोष, तिलोत्तमा सेन
  • महिला जाल – राजेश्वरी कुमारी
  • महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – सिफ्त कौर समरा
  • महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल – मनु भाकर
  • पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल – अनीश भानवाला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit