करनाल | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. अभी हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए हिंदुस्तान की झोली में कई पदक डालकर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया था. अब इसी कड़ी में कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश के एक और खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है.
ओलम्पिक कोटा किया हासिल
कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता अनीश भानवाला (Anish Bhanwala)ने एशियाई चैम्पियनशिप के मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता है. कोरिया के चांगवान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर उन्होंने भारत को निशानेबाजी में 12वां पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया. अनीश शूटआउट में जापान के दाई योशिओका से हार गये जिन्होंने सिल्वर मेडल जीता है.
Thank you sir for your good wishes and blessings always 😇🙏 @mlkhattar https://t.co/hjI546rQ3m
— Anish Bhanwala (@anish__bhanwala) October 30, 2023
करनाल जिले के रहने वाले 21 वर्षीय अनीष भानवाला ने फाइनल मुकाबले में 28 निशाने साधे थे. उन्होंने फाइनल में प्रवेश करते ही पेरिस ओलिंपिक, 2024 के लिए कोटा हासिल कर लिया था क्योंकि चीन, जापान और कोरिया पहले ही इस स्पर्धा में दो- दो ओलंपिक कोटे हासिल कर चुके थे. भानवाला क्वालीफिकेशन राउंड में 588 अंक से तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे.
पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाले भारतीय निशानेबाज
- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल – रुद्राक्ष पाटिल, अर्जुन बाबूता
- पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल – सरबजोत सिंह
- पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण
- पुरुषों का जाल – भवनीश मेंदीरत्ता
- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल – मेहुली घोष, तिलोत्तमा सेन
- महिला जाल – राजेश्वरी कुमारी
- महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – सिफ्त कौर समरा
- महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल – मनु भाकर
- पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल – अनीश भानवाला