ऑटोमोबाइल डेस्क | महिंद्रा थार भारतीय बाजारों में सबसे फेमस एक्सयूवी में से एक है. यह एसयूवी अच्छी बिक्री संख्या के साथ- साथ लंबे वेटिंग पीरियड के साथ आती है. कंपनी की तरफ से अगले साल थार में फाइव डोर वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. कई बार कंपनी के इस वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान भी सड़कों पर देखा जा चुका है. स्पाई शॉट से पहले ही थार फाइव डोर के बारे में भी काफी जानकारी सामने आ चुकी है.
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी थार के 5 डोर वेरिएंट की डिटेल वायरल होती रहती है. आज हम आपको इस SUV से जुड़ी हुई कुछ लेटेस्ट डिटेल के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
महिंद्रा 5 डोर SUV को लेकर आई बड़ी अपडेट सामने
न्यू स्पाई शॉट से पता चला है कि थार के 5 डोर को नए हाईलाइट कंपोनेंट मिलने वाले है. नए एलिमेंट को भी काफी आसानी से देखा जा सकता है, जो इसे मौजूदा 3 डोर थार से काफी अलग बना देते है. शुरुआत के लिए SUV पूरी तरह से तैयार बॉडी पैनल, फेंडर, साइड क्लैड्डिंग और बंपर की बदौलत उत्पादन के लिए तैयार है.
यदि स्पाई शॉट से थार फाइव डोर के नए डिजाइन एलिमेंट्स के बारे में बातचीत की जाए, तो सबसे प्रमुख बदलाव तो इसके डिजाइन में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, हमें डीआरएल के साथ एलईडी हैंडल भी देखने को मिलेंगे.
इस दिन किया जा सकता है इस एसयूवी को भारतीय बाजारों में लॉन्च
पहले के स्पाइस शॉट से पता चला था कि थार फाइव डोर में आपको 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कॉर्पियो- N और एसयूवी 700 से नया स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्म्रेस्ट के साथ-साथ एक सनरूफ भी देखने को मिल सकता है. महिंद्र थार 5 डोर आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही पावरट्रेन में मिलने वाली है, जिन्हें ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ भी जोड़ा जा सकता है. कहा जा रहा है कि महिंद्रा की तरफ से इस गाड़ी को 2024 के मिड में भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!