चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से पुलिस भर्ती के संशोधित नियमों को मंजूरी मिल चुकी है. संशोधन के अनुसार, अब पुलिस विभाग की भर्ती परीक्षा में 20 सवाल हरियाणा की संस्कृति, इतिहास और राज्य के अन्य विषयों से संबंधित होंगे. यह प्रस्ताव गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से दिया गया था. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. सूत्रों का दावा है कि अगली कैबिनेट की मीटिंग में संशोधित नियमों पर हामी भर दी जाएगी.
गृह मंत्री ने पेश किया था तर्क
गृह मंत्री अनिल विज का ने तर्क दिया था कि पुलिस भर्ती की परीक्षा में अन्य राज्यों के लोग शामिल होते हैं तथा कई परीक्षार्थी सिलेक्ट भी होते हैं. ऐसे में उन्हें भी हरियाणा के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इससे भर्ती में भाग लेने वाले प्रदेश के युवाओं को भी लाभ होगा. संशोधित नियमों के अनुसार, पेपर का पांचवां हिस्सा हरियाणा से संबंधित सवालों का रहेगा. भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स व कंप्यूटर से जुड़े होते हैं.
नए संशोधन नियमों के मुताबिक होगी 6100 पुलिस कर्मियों की भर्ती
कहा जा रहा है कि पुलिस भर्ती के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव को पिछले महीने कैबिनेट की बैठक में लाया गया था. एडवोकेट जनरल कार्यालय और एलआर से मंजूरी मिलने के बाद इसे 11 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में लाया गया था लेकिन अनिल विज ने इस पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था की भर्ती परीक्षा में हरियाणा से जुड़े प्रश्नों को भी शामिल किया जाना चाहिए था. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा था. हरियाणा में 6,100 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जानी है तथा उनकी भर्ती परीक्षा अब इन्ही संशोधित नियमों के अनुसार होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!