भिवानी | त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे द्वारा दिपावली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए हरियाणा से भी वलसाड- भिवानी- वलसाड के बाद एक और साप्ताहिक ट्रेन इंदौर- भिवानी- इंदौर संचालित करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य स्थान तक सफर करेगी.
उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा काफी बढ़ जाता है. इसी के चलते भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन के साथ ही कुछ ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी भी कर दी है.
इंदौर- भिवानी- इंदौर साप्ताहिक ट्रेन
ट्रेन नंबर 09325 इंदौर- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 19:20 बजे रवाना होकर शनिवार को 07:10 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर 13:10 बजे भिवानी पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन नंबर 09326 भिवानी- इंदौर साप्ताहिक रेलसेवा 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शनिवार को 14:45 बजे रवाना होकर 07:20 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन सुबह सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में चंद्रावतीगज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर,नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!