CBSE बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस, परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अवश्य पढ़ लें यह खबर

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार, प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 और थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित होगी. इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को मार्क्स ब्रेकअप जरूर चेक कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CBSE

स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से 10वीं-12वीं का सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप चेक कर सकते हैं और जल्द ही डेटशीट भी जारी की जाएगी. हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

नंबर अपलोड करने में हो रही गलतियां

नोटिस में कहा गया है कि स्कूलों द्वारा प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट/ आंतरिक मूल्यांकन के नंबरों को अपलोड करने में गलतियां की जा रही हैं. ऐसे में बोर्ड ने सही संचालन और स्कूलों की सहायता के लिए 10वीं-12वीं का सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप जारी किया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

ऐसे डाउनलोड करे नंबर

नोटिस में कहा गया है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 100 हैं जोकि थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन में विभाजित होंगे. सटीक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स नीचे बताए तरीके से मार्क्स ब्रेकअप डाउनलोड कर सकते हैं.

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • यहां “Circular regarding Bifurcation of Marks for Practical/Project/internal Assessment Examination” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुलकर आएगी. स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit