हरियाणा दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, कैशलेस हेल्थ सुविधा का CM ने किया शुभारंभ

चंडीगढ़ | हरियाणा दिवस के खास मौके पर प्रदेश की मनोहर सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दिया है. सीएम मनोहर लाल ने आज इन कर्मियों के लिए कैशलेस हेल्थ सुविधा का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के अन्तर्गत, प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख कर्मचारियों, 3 लाख पेंशनर्स और उनके 20 लाख आश्रितों को सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस मेडिकल की सुविधा उपलब्ध होगी.

haryana cm

हरियाणा सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए कुल 569 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है. इन अस्पतालों में इस योजना के तहत 1340 बीमारियों को कवर किया जाएगा. शुरूआती चरण में इस योजना के अन्तर्गत मत्स्य एवं बागवानी विभाग के 894 कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

6 जीवन- घातक आपात स्थितियां भी शामिल

2017 में राज्य सरकार ने एक सीमित कैशलेस योजना शुरू की. जिसके तहत, केवल 6 जीवन घातक आप स्थिति- हृदय संबंधी आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्राव, कोमा, बिजली का झटका, कैंसर का तीसरा और चौथा चरण और दुर्घटनाएं शामिल थीं. नई योजना में न केवल छह जीवन- घातक आपातस्थितियां शामिल की गई हैं, बल्कि उपचार के सभी स्वीकृत पैकेज भी शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

यह सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में इनडोर रोगियों के रूप में लिए जाने वाले सभी इनडोर उपचार, डेकेयर प्रक्रियाओं और निदान पर लागू होगा.

इन बीमारियों में मिलेगा लाभ

  • डायलिसिस, मोतियाबिंद, कीमोथेरेपी जैसी डे- केयर बीमारियां
  • 18 पुरानी बीमारियों की जांच एवं दवाओं का लाभ
  • ग्रुप B के कर्मियों को 5 लाख तक का हेल्थ कवर
  • आजाद हिंद फौज, विश्व युद्ध में शामिल परिवारों को भी मिलेगा लाभ
  • अंत्योदय परिवारों में 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रूपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को आयुष्मान- चिरायु योजना का लाभ
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit