जींद | हरियाणा में नवंबर महीने की शुरुआत किसानों के लिए मायूसी लेकर आई है. पिछले 3- 4 दिनों से धान के भाव में बढ़ोतरी की बजाय गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में किसान धान बेचने को लेकर असमंजस की स्थिति में है. हालांकि, पिछले साल से आज भी भाव ज्यादा मिल रहा है लेकिन किसान इस भाव में और बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
200 रूपए तक गिरावट
बता दें कि इन दिनों सूबे की मंडियों में 1121 धान की आवक जोरों पर है. लेकिन तीन दिन से भाव में गिरावट दर्ज हो रही है. जींद की अनाज मंडी में तीन दिन पहले तक किसानों को 1121 किस्म का भाव 4,780 रूपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा था लेकिन अब भाव में 200 रूपए प्रति क्विंटल तक गिरावट दर्ज हुई है. कल मंडी में 1121 का भाव 4,580 रूपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है.
मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों का कहना है कि 1121 के भाव में गिरावट से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. किसानों ने कहा कि पिछले शुक्रवार को 4,780 रूपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहा था लेकिन अब 4,550 से 4,580 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रही हैं जबकि भाव में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही थी. ऐसे में काफी किसानों ने अपने खेत और घरों में स्टॉक करना शुरू कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!