रेवाड़ी से होकर गुजरेगी ये 2 ट्रेनें, इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव; यहां जानें टाइम- टेबल

रेवाड़ी | वीरवार से इंदौर- भिवानी- इंदौर और वलसाड- भिवानी- वलसाड साप्ताहिक ट्रेन शुरू हो चुकी है. ये ट्रेनें रेवाडी जंक्शन से होकर चलेंगी. इन दोनों ट्रेनों के चलने से हरियाणा से राजस्थान और मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. दरअसल, दिवाली और छठ पूजा के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे ने हरियाणा से लंबी दूरी की इन 2 साप्ताहिक ट्रेनों की शुरूआत की है.

Indian Railway

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है. इसके चलते रेलवे की ओर से कुछ दिनों पहले साप्ताहिक ट्रेनें चलाने के साथ- साथ कुछ ट्रेनों में कोचों की अस्थायी बढ़ोतरी भी की गई थी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

गाडी संख्या 09325 की समय सारणी

गाडी संख्या 09325, इन्दौर- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 3 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक (9 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को इन्दौर से 19.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 07.10 बजे जयपुर स्टेशन पहुँचकर 07.20 बजे प्रस्थान करेगी. 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक (9 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को 14.45 बजे भिवानी से प्रस्थान कर 19.20 बजे जयपुर स्टेशन पर आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर 08.30 बजे रविवार को इंदौर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव

यह रेलसेवा फतेहाबाद, चन्द्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, कोसली एवं चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 09007 की समय सारणी

गाड़ी संख्या 09007, वलसाड- भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 2 नवंबर से 28 दिसंबर (9 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को 13.50 बजे वलसाड से रवाना होकर शुक्रवार को 07.10 बजे जयपुर स्टेशन पर आगमन एवं 07.20 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी- वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर (9 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे भिवानी से प्रस्थान कर 19.20 बजे जयपुर स्टेशन पर आगमन एवं 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, कोसली एवं चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit