23 नवंबर से फिर से बजेंगी शहनाइयां, नवंबर और दिसंबर में बन रहे 15 शुभ मुहूर्त

ज्योतिष | देश में एक बार फिर दोबारा से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. बता दें कि इस साल जून महीने के बाद से ही शादी विवाह पर रोक लग गई थी. अब नवंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान बीच में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हुआ. अब 23 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक शादियों के 12 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इन 12 दिनों में बैंड बाजा और बारात निकालने की तैयारी होने वाली है.

Shadi marriage vivah

अगर आप इसी साल शादी विवाह का शुभ मुहर्त निकलवाना चाहते हैं, तो आपको इन्हीं 12 में से किसी एक मुहर्त को सेलेक्ट करना होगा. नहीं तो आपको साल 2024 का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

जानिए कब से शुरू हो रहे हैं शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

साल 2024 की बात की जाए तो आपको शादी के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ सकता है. इस साल की शुरुआत में गर्मियों में यदि किसी कारण वश यदि आप शादियों से वंचित रह गए थे, तो आपके नवंबर और दिसंबर के 12 दिन आपके लिए बेहद ही खास होने वाले हैं. बता दें कि 23 नवंबर से दिल्ली एनसीआर, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में एक बार फिर से शहनाइयां गूंजती हुई नजर आएंगी.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

नवंबर दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त

यदि आप गर्मी के मौसम यानि मई जून मे शादी से चूक गए हैं तो आप अब 12 शुभ मुहूर्त में से किसी भी एक शुभ मुहूर्त पर शादी या विवाह कर सकते हैं. नवंबर महीने में 23 नवंबर से शुभ मुहर्त शुरू हो रहें है. 24, 27, 28 और 29 नवंबर विवाह के शुभ मुहूर्त है. इसी प्रकार दिसंबर महीने में 7 दिन यानी की 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. शादियों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, जिस वजह से अब लोग हलवाई, मंडप, मैरिज हॉल और होटल की बुकिंग करवाने में भी लग गए है. बाजारों में भी अलग से रौनक दिखाई देने लगी है. कुछ त्यौहारी सीजन भी है जिस वजह से पहले ही रौनक बाजारों में दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit