गुरुग्राम | Bigg Boss ओटीटी विनर बनकर रातोंरात ग्लैमर की दुनिया में सनसनी फैलाने वाले एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बता दें कि बिग बॉस ट्राफी जीतने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए उन्हें यूथ का रोल मॉडल बताया था. एल्विश हाल ही में तब भी सुर्खियों में आए थे जब उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी.
सांपों की तस्करी से जुड़ा है मामला
इस बार एल्विश यादव का नाम जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़ा है. उनका नाम UP के नोएडा में दर्ज उस एफआईआर में शामिल हैं, जिसमें कुल 6 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं. नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके साथ ही, एल्विश यादव पर विदेशी लड़कियां बुलाकर रेव पार्टी करने का भी आरोप जड़ा है.
इस मामले का खुलासा मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गेनाइजेर PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया है. पीएफए द्वारा ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 तस्करों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से 9 सांप बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, 20 ML स्नेक वेमन यानि सांप का जहर मिला है.
#WATCH उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है।
भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, “उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1… pic.twitter.com/sjSChH07HG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
नोएडा वन विभाग अधिकारी ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है. ये एक यूट्यूबर गैंग है जो इस तरह की पार्टियां आयोजित करवाता है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया है. इन लोगों ने कहा है कि वे एल्विश यादव की पार्टियों में सांपों की सप्लाई करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!