फरीदाबाद: सूरजकुंड परिसर में दिवाली मेला शुरू, पढ़े इस बार की खास बातें

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड परिसर में दिवाली मेले का रंगारंग आगाज आज शाम 5 बजे होगा. मेला परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 7 दिन तक चलने वाले इस दिवाली मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी. इसके अलावा, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके. हरियाणा पर्यटन के एमडी नीरज कुमार ने बताया प्राचीन सूरजकुंड को दीपों से सजाकर दीपोत्सव का आयोजन कर सरयू नदी के प्राचीन घाट की छवि का प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

Surajkund Mela

पर्यटन मंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन

दिवाली मेले का शुभारंभ हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर करेंगे. उद्घाटन अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष अरविन्द यादव, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, निदेशक पर्यटन प्रभजोत सिंह, हरियाणा पर्यटन के एमडी नीरज कुमार, उपायुक्त विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

आपको बता दें कि 10 नवंबर तक चलने वाले मेले के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 3 नवंबर शुक्रवार को उद्घाटन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4 नवंबर शनिवार हिप हॉप प्रदर्शन में मशहूर कलाकार एमसी स्क्वायर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 5 नवंबर रविवार को पंजाबी कलाकार अखिल द्वारा पंजाबी हिट्स का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

सजेंगी 250 से ज्यादा स्टॉलें

दिवाली मेले में आने वाले पर्यटक 250 से ज्यादा स्टालों पर खरीदारी कर सकेंगे. मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए 30 रुपए की एंट्री टिकट रखी गई है. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री फ्री होगी. स्कूली छात्र अपना पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं. पत्रकारों के लिए भी पहचान पत्र के आधार पर एंट्री रखी गई है. वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. बता दें कि अक्सर मेला फरवरी के माह में ही आयोजित किया जाता था. इस बार हरियाणा सरकार ने दिवाली के अवसर पर भी मेला लगाने का फैसला लिया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit