हरियाणा सरकार सोलर पंप लगवाने पर देगी 75 फीसदी सब्सिडी, 7 नवंबर तक आवेदन करें किसान

कैथल | खेत से फसल सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाने के इच्छुक किसानों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पंप लगवाने के लिए 7 नवंबर 2023 तक आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत किसान 75 फीसदी सब्सिडी पर 3 HP से 10 HP सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Solar Tube Well haryana

कैथल एडीसी सुशील कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने 23 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 के दौरान आवेदन किया था और वो अपना लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवा सके, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का मौका दोबारा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

फिलहाल, हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिजली आधारित कनेक्शन के मौजूदा आवेदकों को सोलर पंप के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन का त्याग करना होगा. इसके बाद, इस साल के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जायेगा.

यह भी पढ़े : ट्यूबवेल कनेक्शन हरियाणा

चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक PM- KUSUM पोर्टल www.pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना लाभार्थी आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी. किसान अपने खेत के साईज, पानी का लेवल ओर पानी की जरूरत के अनुसार पंप एवं टाइप का चयन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

एडीसी ने बताया कि किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पंप स्थापित करने का काम फर्म द्वारा किया जाएगा. आवेदक के परिवार (परिवार पहचान पत्र) के नाम पर सोलर का कनेक्शन, बिजली आधारित पंप न हो, आवेदक के नाम पर कृषि भूमि कि जमाबंदी / फर्द होनी चाहिए.

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है. उनके लिए सूक्षम सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाइपलाइन या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा. वहीं, इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hareda.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit