चंडीगढ़ | हरियाणा में भी अन्य राज्यों के जैसे अचानक से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हरियाणा में मंगलवार को 100 को भी पार कर गया और 131 तक पहुंच गया. परंतु अभी तक किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. यह बहुत बड़ी राहत की बात है. करनाल में 24 मामले, तो सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में पाए गए जो 48 रहे. इसके अलावा कोरोना का एक भी केस न मिलने वाले 7 जिले हैं.
इन जिलों में नहीं मिले कोरोना के मामले
इनमें रोहतक , रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल , जींद, नूंह, चरखी दादरी शामिल है. इसके अतिरिक्त अन्य बचे हुए जिलों में 10 से कम कोरोना के मामले पाए गए हैं. दूसरी ओर, पूरे हरियाणा में कोरोना की वैक्सीनेशन का अभियान भी चलाया जा रहा है. मंगलवार को पूरे हरियाणा में 1941 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 11299 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 273992 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!