एक ग्राम गोल्ड पर सरकार दे रही 2.5 फीसदी तक ब्याज कमाने का मौका, ऐसे करें निवेश

बिजनेस डेस्क | जल्द ही धनतेरस का त्यौहार भी आने वाला है. इस दौरान सोने की खरीदारी करना भी काफी अच्छा माना जाता है. मौजूदा समय में अधिकतर लोग फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं परंतु बीते कुछ सालों में डिजिटल गोल्ड की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है. डिजिटल गोल्ड में निवेश करके आप भी सरकार से ब्याज का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. सरकार की तरफ से इस संबंध में कुछ योजनाएं भी चलाई जा रही है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.

Gold Rate in Haryana 7 april 2021

आप भी निवेश करके कमा सकते हैं मोटा ब्याज

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या सावरेन गोल्ड बॉन्ड आदि के माध्यम से खरीदारी करना काफी अच्छा माना जाता है. आज हम आपको सॉवरेन गोल्ड के बारे में जानकारी देने है. यदि आप इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको गोल्ड की सिक्योरिटी और प्योरिटी दोनों ही मिलती है. वहीं, सरकार की तरफ से आप अच्छा खासा ब्याज भी ले सकते है.

केंद्र सरकार की तरफ से साल 2015 में सावरेन गोल्ड बॉन्ड योजना को शुरू किया गया था. यह गोल्ड में निवेश की योजना है, जिस पर आपको ब्याज मिलता है. केंद्र सरकार की तरफ से समय- समय पर आम लोगों को स्कीम में इन्वेस्ट करने का मौका दिया जाता है.

इन नियमों के तहत करना होता है निवेश

इस स्कीम में आप एक ग्राम से लेकर 4 किलो तक सोने की खरीदारी कर सकते हैं. इसकी कीमत भी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की जाती है. आमतौर पर इस गोल्ड की कीमत सामान्य बाजार के मुकाबले काफी सस्ती होती है. अगर डिजिटल मोड़ से पेमेंट करते हैं, तो आपको 50 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है. यह बॉन्ड 8 साल की अवधि के लिए होता है. इसका मतलब है कि मैच्योरिटी 8 साल की अवधि के बाद होगी.

हालांकि, पांचवें, छठे और सातवें साल में बाहर निकलने का विकल्प भी मौजूद होता है. सरकार की तरफ से इस योजना में निवेश करने पर आपको 2.5% की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है. ब्याज का भुगतान अर्धवार्षिक अंतराल में किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit