हरियाणा में आसमान छूएगा बासमती धान का भाव, वजह जानकर खिल उठे किसानों के चेहरे

फतेहाबाद | धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केन्द्र सरकार द्वारा बासमती चावल के निर्यात का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 1200 टन प्रति डॉलर से घटाकर 950 टन प्रति डॉलर करने के बाद बासमती के भाव में खासी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले साल के मुकाबले इस बार बासमती धान की किस्मों का भाव 500 से 800 रूपए प्रति क्विंटल तक ज्यादा मिल रहा है. वहीं, इस भाव में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

fotojet 16

फिलहाल मंडियों में धान का भाव

बासमती किस्मों 1509, 1121 और मुच्छल धान की वैरायटी की मंडियों में आवक जोरों पर है. पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा MEP 1200 टन प्रति डॉलर कर देने पर चावल निर्यातकों ने हड़ताल कर बासमती धान की खरीद बंद कर दी थी लेकिन अब MEP 950 टन प्रति डॉलर होने पर बासमती धान की खरीद धड़ल्ले से हो रही है. इस समय बासमती धान की किस्म 1509 का भाव 3,500 रूपए, 1121 का भाव 4,500 रूपए व मुच्छल का भाव 4,300 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

हैफेड मंडियों से खरीदेगा बासमती धान

निर्यात से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार किसानों को पिछले साल की बजाय 500 से 800 रूपए प्रति क्विंटल तक ज्यादा भाव मिल रहा है. इस बार मौसम प्रतिकूल रहने से उत्पादन पर भी असर पड़ा है. ऐसे में बासमती धान की किस्मों का भाव और भी ऊंचा होना चाहिए. इसी बीच खबर आई है कि हैफेड भी बासमती धान की खरीद शुरू करने जा रहा है. हैफेड द्वारा बासमती धान को विदेशों में निर्यात किया जाता है. ऐसे में बासमती धान के भाव में और अधिक उछाल आना स्वाभाविक नजर आ रहा है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

यह भी पढ़े : आज का मंडी भाव

हैफेड द्वारा कमर्शियल रूप से बासमती धान की खरीद की जाएगी यानि बाजार भाव पर निजी परचेजरों के बीच बोली पर धान खरीदी होगी तो निश्चित तौर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और धान के भाव में बढ़ोतरी दर्ज होगी. हैफेड ने बासमती धान खरीद के लिए आनलाइन टेंडर जारी कर क्वालिटी एसेसर मांगे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

यह फर्म या कंपनी हैफेड के लिए धान की गुणवत्ता जांचेगी. जिसके बाद, हैफेड द्वारा उस धान की खरीद की जाएगी. हैफेड के फतेहाबाद जिले के प्रबंधकों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई है कि शीघ्र ही बासमती धान की खरीद के लिए हैफेड बाजार में एंट्री करेगा. हैफेड मंडियों से धान खरीदेगी तो भाव में तेजी लाने से कोई नहीं रोक सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit